Sunday, February 18, 2018

बलात्कार होते क्यों हैं


आइए जानते हैं बलात्कार के कारण आज संपूर्ण दुनिया पूरे विश्व में बलात्कार एक गंभीर समस्या बन गया है जिसके कारण हमारा समाज दूषित हो रहा है एक अभिभावक अपने आने वाली संतान बच्चियों को लेकर काफी परेशान हैं यहीं नहीं की कि यह केवल महिलाओं के साथ हो रहा है कुछ पैसों में पाया गया है कि यह नाबालिग लड़के और लड़कियों दोनों के साथ अनैतिक अत्याचार हो रहा है
अब यह सोचने का विषय यह है कि कि ऐसी क्या वजह है ऐसी किन परिस्थितियों के कारण आज हमारा समाज नौजवान बुजुर्ग सभी एक बलात्कारी सोच के कारण पनप रहे हैं उनके मन में दूषित भावना होती है आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है
समाज में बलात्कार होने के कई कारण हैं लेकिन हम सभी लोग कुछ ऐसे खास बिंदुओं को हाईलाइट किए हैं जिसके सही होने से हमारा समाज बलात्कार मुक्त हो सकता है जैसे शिक्षा में कमी समाज का दबाव बना रहना घर परिवार अपने तक ही सीमित रहना सामूहिक रुप से कोई कार्यक्रम ना करना नशा करना लिंगा अनुपात में कमी अपनी संस्कृति अजय हिंदू मुस्लिम सिख इसाई किसी की भी हो उसको सही तरीके से लागू ना कर पाना महिलाओं को कपड़े कम पहनना पोर्न साइट सेक्स वीडियो पर प्रतिबंध ना होना कम उम्र में गलत संगति का लगना भारतीय संविधान कानून कल लचीला होना सामूहिक प्रभु जैसे रक्षाबंधन भाई दूज इन सब का उत्सव कम होना ऐसे हजारों कारण है जिससे आज हमारा समाज हमारे आने वाली पीढ़ी बुजुर्ग बलात्कारी सोच की तरफ आगे बढ़ रही है हम सब सभी जानते हैं अगर हम सब को यह चीज रोकना है तो इस समय को ध्यान में रखना होगा आशा करते हैं कि आप सभी लोग अपना विचार जरूर पोस्ट करेंगे इस पर धन्यवाद

No comments:

Post a Comment